स्थानीय गुनाह शाखा ने चतुराई से किया देशी बनावटी पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार। बार बार माऊजर चन्द्रपुर मे आखिर बंदुके कहा से आ रही है? पुलिस का मुख्य अपराधी तक पहुचना अब जरूरी ?

146

स्थानीय गुनाह शाखा ने चतुराई से किया देशी बनावटी पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार।

बार बार माऊजर चन्द्रपुर मे आखिर बंदुके कहा से आ रही है?

पुलिस का मुख्य अपराधी तक पहुचना अब जरूरी ?

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 30 अगस्त 2021

पुरी खबर :- दि. 29 अगस्त 2021 को रात के दौरान देशी कट्टा लेकर घुम रहे अग्यात व्यक्ति को चतुराई से स्थानीय गुनाह शाखा के पथक ने पकड़ कर किया जेल बंन्द…!

  • चन्द्रपुर जिले के स्थानीय गुनाह शाखा के गस्ती के दौरान गुपँत सुचना मिली की, सागर येलपावार, पत्ता भिवापुर वार्ड चन्द्रपुर यह शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, चन्द्रपुर के पिछे की टेकडी परिषर पर देशी बनावटी अग्नि शस्त्र लेकर घुम रहा है। यह खबर प्राप्त होते ही स्थानीय गुनाह शाखा के दल ने जानकारी के अनुसार तत्काल पहुचे, बताए गये स्थान पर पहुचने पर एक व्यक्ति रात 1:30 बजे के दौरान अकेला घुमता दिखाई देने पर स्थानीय गुनाह शाखा के पथक को संदेह हुआ और उससे पुछताछ करने पर उसने अपना नाम सागर संतोष येलपावार उम्र 21 वर्ष पत्ता महावीर नगर भिवापुर वार्ड चन्द्रपुर ऐसा बाताया उसके शरीर की झडती लेने पर उसके पास से देशी बनावटी पिस्तौल (माऊझर) और चार जिन्दा कारतूस प्राप्त हुई है। प्राप्त देशी बनावटी पिस्तौल (माऊझर) की अंदाजा किमत 32,000 रुपए है। पुलिस ने प्राप्त देशी बनावटी पिस्तौल (माऊझर) जप्त कर अपराधी को गिरफ्तार कर रामनगर पुलिस स्टेशन मे अपराध क्र. 855/21 कलम 3, 25 भारतीय हथियार कायदा के अतर्गत गुनाह दर्ज किया गया है। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।

यह कार्रवाई मा. पुलिस अधीक्षक अरविंद साडवे

  • यह कार्रवाई मा. पुलिस अधीक्षक अरविंद साडवे मा. अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्ग दर्शन मे बाडा साहेब खाडे के नेतृत्व मे जितेंद्र बोबडे, पोउपनी संचिन गदादे, पोउपनी संदिप कापडे, नितिन साडवे, प्रकाश बलकि, सुभाष गोहोकार, मिलीद, सतिष बगमारे, प्रमोद कोटनाके, संजय वाढई, आदि ने कि है।

पुलिस की जांच का मुख्य केंद्र बिंदु…

  • सुरज बहुरिया राजु यादव और बेफजुल मे रधुवंशी काम्पलेक्स मे हुई गोलीबारी इन तिनो हि जगह माऊजर गन का इस्तेमाल किया गया है। अब और एक अपराधी को माऊजर और चार जिन्दा कारतूस के साथ स्थानीय गुनाह शाखा ने गिरफ्तार किया है। जिले मे की लगभग हर वारदात मे माऊझर गन का  इस्तेमाल होना ‘पुलिस की जांच का मुख्य केंद्र बिंदु” यही होना चाहिए। माऊझर और माऊझर लाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस अपनी जाच को विराम दे रही है? सतोष को पुलिस ने 32 हजार कि माऊझर के साथ गिरफ्तार किया है। सतोष किस इरादे से माऊझर को लेकर आया था? क्या वह चद्रपुर मे दहशत निर्माण  के इरादे से बंदुक को लेकर आया है? या फिर वह किसी को बेचने के लिए लाया था? इसकी जाच आज जरूरी है गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी सागर कि  माली हालत इतनी मजबुत नही है की वह 32.हजार कि बंदूक खुद के इस्तेमाल के लिए लेकर आए यह भी एक जाच का विषय है। आखिर कारखानों मे बनने वाली यह बंदुक जिले मे किस लिए और कौनसे इरादों से आ रही है? इस पर वरिष्ठ अधिकारी ने जाच करनी चाहिए ऐसी चर्चा आज नागरिकों मे है।