घुग्घुस WCL के क्वार्टर को अवैध तरह से बेचाने का मामला आया सामने

200

घुग्घुस WCL के क्वार्टर को अवैध तरह से बेचाने का मामला आया सामने

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस:- चन्द्रपुर शहर तहसील के अंतर्गत घुग्घुस वेकोली वसाहत है। इस वसाहत को कब्जा कर अवैध तरह से रहने के मामले कई बार उजागर हो चुके है। पर आज इसी वेकोली मे वसाहत के क्वार्टर को एक महिला शोभा थाटे के साथ धोखाधड़ी कर 60 हजार रुपए में चार साल के लिए बेच दिया गया है।

 

घुग्घुस पुलिस स्टेशन में दि.24 अगस्त को शिकायत दर्ज

  • पुरा मामला घुग्घुस शहर के इंद्रानगर में रहने वाली महिला शोभा थाटे जो ब्युटी पार्लर में काम करती है। शोभा थाटे ने घुग्घुस पुलिस स्टेशन में दि.24 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई कि पिछले पांच महीने पुर्व इन्द्रानगर में रहने वाले नंदकिशोर पाटिल से चार वर्षों के लिए 60 हजार रुपए में वेकोली का क्वार्टर लिया था। उस क्वार्टर में वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। पड़ोस में राजु हरजित सिंह इनका क्वार्टर है परन्तु नंन्दकिशोर पाटिल का उनसे विवाद होने के कारण उन्होंने वेकोली के अधिकारियों को बुलाया और उनके घर का पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया।

नंन्दकिशोर पाटिल के भाई ने उनके घर जाकर घर में रखे सामान को फेंका। सुबह नंन्दकिशोर पाटिल ने महिला के घर पर जाकर “तु क्वार्टर खाली कर” “मैं तुझे यहां रहने नहीं दुंगा” ऐसी धमकी दी और गाली गलौज भी की गई।

फर्यादी महिला की शिकायत पर अपराधी नंन्दकिशोर पाटिल पर कलम 504,506 के अनुसार गुनाह दर्ज किया गया है