घुग्घुस मे भालर से बडी मात्रा पर हो रही अवैध शराब कि तश्करी…!

159

घुग्घुस मे भालर से बडी मात्रा पर हो रही अवैध शराब कि तश्करी…!

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 21 अगस्त 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस: चंद्रपुर जिल्हा मे शराब बंदी हटने के बाद अब शराब बिक्री और खरीदी पर अब गति भी आ गई है तो वही शराब पीकर हुल्लड, गालीगलौच, अपराध, करने वालो का प्रमाण बढ गया है। रेप, गोलीबारी, मर्डर, चोरी, अपराध को रोकना पुलिस को चुनौती सा साबीत होने लगा है। चंद्रपुर जिले के घुग्घुस शहर मे तीन देशी शराब कि परवाना दुकान खुलने के बावजूद भी यवतमाल जिले से शराब की तस्करी हो रही है।

यवतमाल जिले के दिपक ट्रेडर्स (राजु अन्ना) कि शराब दुकान से घुग्घुस क्षेत्र में अवैध शराब कि तश्करी बडी मात्रा से चल रही है राजु कि शराब कि दुकान से अवैध शराब का संग्रह दिन भर मे कई बार कार मे लादकर शालीकराम नगर हनुमान मंदिर परिसर मे उतरता है। वही परिसर मे रहेनेवाले तश्कर के हाथों से कार और स्कुटी मे शराब लादकर क्षेत्र के शिवनगर, शास्त्री नगर, असगर नाला, गांधी नगर, बस्ती, अमराई, चांदणी नगर, गांवों मे दुर दुर तक अवैध शरब की खेप पहुचाई जा रही है जिले मे शराब बंदी हटाने के बावजूद भी धंदे मे पुर्व से अवैध शराब कि तश्करी करने वालो का रूटीन बना हुआ है। क्षेत्र में अवैध शराब कि तशकरी करने वालो के साथ पुलिस कि साठगांठ होने से अवैध धंधों पर नियंत्रण नही पाया जा सका है। जिसके कारण से तशकरी करने वालो के हौसले बुलंद है क्षेत्र के शालीकराम नगर मे देशी शराब कि परवाना धारक दुकान से भी अवैध शराब कि तश्करी जोरो पर है जिन्हें जिला प्रशासन के नियम और पुलिस प्रशासन का कोई खौफ भी नही है।