
कोरोना योद्धाओं एव बच्चों का सत्कार कार्यक्रम संपन्न,
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.16 अगस्त 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस:- शहर मे 15 अगस्त स्वतंत्र दिन के शुभ अवसर पर कोविड 19 शौर्य योद्धा सम्मान हेतु विशेष समारोह न्यू लाईफ चैरिटेबल ट्रस्ट एव सयुक्त खदान मजदूर संघ ( आयटक ) वणी क्षेत्र द्वारा 15 अगस्त की शाम टेंपो क्लब घुग्घुस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
और
गरीब/असहाय लोगो की मदत…
- कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात मेहनत कर अपना अमूल्य योगदान देकर कोविड 19 संक्रमित लोगो की सेवा करने वाले एव गरीब/असहाय लोगो की मदत करने वाले ऐसे संस्था, व्यक्तिगत कार्य करने वाले शौर्य योद्धाओं के सम्मान करने का संकल्प न्य लाईफ चैरिटेबल ट्रस्ट एव आयटक संघटन वणी क्षेत्र द्वारा लिया गया है।
स्कुल के शिक्षक एव लोगों के बीच छात्र की अनोखी पहचान
- कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चे और संस्था को प्रमाणपत्र एव गरीब बच्चों को कपडे बाटे गए वही जिले बल्लारपुर क्षेत्र के माऊन्ट फोर्ट के KG 1 के छात्र हसनैन साजीद सिद्दीकी ने आनलाईन स्पर्धा मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वेशभुषा धारन कर बीलकुल टु कापी भाषन दिया। स्कुल के शिक्षक एव लोगों के बीच छात्र ने एक अनोखी पहचान बनाई है क्षेत्र से सभी लोगों ने छात्र कि प्रशंसा कि है हसनैन सिदीकी नामक एक होनहार बच्चा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का टु कापी भाषन देकर लोगों मे उत्साह पुर्ण वातावरन बनाकर एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की जिससे लोग आकर्षित हुए। न्यु लाईफ चैरीटेबल ट्रस्ट एव (आयटक युनियन) ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।