घुग्घुस-नकोडा गांव मे बढते अपराध पर लगाम कसने कि मांग सरपंच: किरण बांदुरकर

560

घुग्घुस-नकोडा गांव मे बढते अपराध पर लगाम कसने कि मांग
सरपंच: किरण बांदुरकर

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.09 अगस्त 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर :-घुग्घुस शहर से तीन किमी दुरी पर सिमेट नगर नकोडा गांव है। गांव अतिसंवेदनशील होने के कारन से यहाँ पर चोरी, हत्याकांड, गोलीबारी, खंडणी वसूली, दारू तशकरी, गैंगवार, जैसे अपराध का प्रमाण लगातार बढ रहा है। गांव मे लिप्त कुछ बंदूक भी उजागर हुई

नकोडा गांव मे पिछले कुछ दिनों से भंगार चोर सक्रिय हो चुके है। गांव मे अभी कुछ दीन पहले स्मशान भुमी के प्रेशर हाॅल और संरक्षण दीवाल के लोहा का गेट अज्ञात चोरो ने लेकर फरार हो गए। घटणा के कुछ ही दीन बीतने के बाद शुक्रवार 6 ऑगस्ट कि रात 11,30 बजे वेकोली कि बंद पडी पानी टंकी को निशाना साधकर गॅस कटर और मालवाहक कि सहायता से लोहे की प्लेट और पानी आपूर्ति कि पाईप लाईन काटकर लाखो रू कि क्षति पहुंचाई है।

नकोडा गांव के सरपंच किरन बांदुरकर ने घुग्घुस पोलिस स्टेशन के थानेदार राहुल गांगुर्डे को निवेदन सौपकर बढ रहे अपराध पर लगाम कसने कि मांग कि है निवेदन देते समय भाजपा युवा मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक बोढे, सरपंच किरन बांदुरकर, उप सरपंच मंगेश राजगडकर, अमोल थेरे, कैलाश नवले, अजय आमटे, धनराज पारखी, गुड्डु तिवारी, गणेश खुटेमाटे आदी उपस्थित थे।