चन्द्रपुर जिले में भंगार चोरों का आंतक, बंन्द खदानों और फेक्ट्रीयो में चोरी की घटना को देते हैं अंजाम..! पुरे लाव लश्कर और औजारों के साथ रात में निकलती हैं चोरों की टोली…!

634

 

 

चन्द्रपुर जिले में भंगार चोरों का आंतक, बंन्द खदानों और फेक्ट्रीयो में चोरी की घटना को देते हैं अंजाम..!

पुरे लाव लश्कर और औजारों के साथ रात में निकलती हैं चोरों की टोली…!

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 08 अगस्त 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस:- अभी कुछ दिन पूर्व हुई पडोली थाना अंतर्गत हुई श्री ओम टि रोलिंग मिल तडाली की चोरी की घटना के घुग्घुस के फरार अपराधी पकड़े भी नहीं गए। इस घटना में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी क ई मिडिया के माध्यम से खड़े हुए थे। उस घटना की चर्चा चल हि रही थी की घुग्घुस क्षेत्र में दुसरी घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने बड़ा प्रयत्न किया पर WCL के सुरक्षा रक्षकों की सतर्कता के कारण चोरों के मंसुबो पर पानी फिर गया।

 

घुग्घुस पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज..

  • दि 06 अगस्त को महेन्द्र पुडलिक बोबे ने घुग्घुस पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज करवाई और उनके अनुसार वेकोली कम्पनी के सुरक्षा रक्षकों के गस्त के दौरान करीब 11.45 pm पर नाकोड़ा फिल्टर प्लांट पहुचे और उन्होंने वहां पर मौजूद फिल्टर प्लांट का प्रेशर गैस कटर से एक नग फिल्टर चोरों ने काट कर ले गए। और दुसरा वहीं पर छोड़ गस्ती कर रहे सुरक्षा कर्मी को दे भाग निकले। यह सुना सुरक्षा कर्मी ने अपने आला अधिकारियों को दिए और इस चोरी की घटना की शिकायत घुग्घुस पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।

चोरों ने चोरी करने के लिए चार पहिया वाहन और गैस कटर का इस्तेमाल किया है।ऐसी जानकारी सुरक्षा कर्मी ने पुलिस को दी गई जानकारी में बाता है।

 

सलाख और लोहा के चादर, भंगार चोरो ने नजर गड़ाए रखी 

  • चंद्रपुर जिल्हा के घुग्घुस नकोडा मे बीते कई वर्ष पहले डब्ल्यू सि एल कंपनी कि अंडरग्राउंड खदान सुरू थी। खदान मे काम करने वाले कर्मचारीयो के लिए वसाहत और वसाहत मे पाणी पुर्ती के लिए लोहे की पाणी टंकी का निर्माण भी किया गया था। लेकिन अब क्षेत्र मे खदान के बंद होने के साथ साथ पानी टंकी से जलपूर्ति भी बंद हो चुकी है। सलाख और लोहा के चादर से बनी इस पानी कि टंकी को क्षेत्र के भंगार चोरो ने नजर गड़ाए रखी और मध्य रात्रि मे गैस कटर से काटकर डब्ल्यू सि एल कंपनी का लाखो रू का लोहा चुरा लिया है। कंपनी प्रबंधन को इस घटना कि खबर मिलते ही सुरक्षा रक्षक को भेजकर चोरो के हाथों से कुछ लोहा को बचाया गया है।

 

  • क्षेत्र मे पिछले कुछ दिनों से लोहा चोर लगातार सक्रिय हो चुके है। घटना के बीते कुछ दिन पुर्व ही घुग्घुस के भंगार चोरो ने ही तडाली के ओमटी मील मे लाखो रू का ट्रांसफार्मर और तांबा चुराकर फरारी काटी है जिन्हें पकडने के लिए पुलिस अब तक असफल साबित हुई। क्षेत्र में नागरिकों का कहना है कि भंगार चोरी मे सक्रिय लोग को पकडकर पुलिस की कडी कारवाई करें।

यदि समय रहते पडोली पुलिस उन फरार अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होती तो यह घटना सामने ना आती और राष्ट्रीय संपत्ति के नुक़सान को भी बचाया जा सकता था।