SHREE OMTEE ROLING MILL कम्पनी में चोरी की घटना उजागर, चोरों ने कम्पनी में बड़ा हाथ मारा, किया कम्पनी का भारी नुकसान

555

SHREE OMTEE ROLING MILL कम्पनी में चोरी की घटना उजागर,

चोरों ने कम्पनी में बड़ा हाथ मारा, किया कम्पनी का भारी नुकसान

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 01 अगस्त 2021

पुरी खबर:- चन्द्रपुर जिले के तळाली स्थित  MIDC मे SHREE OMTEE ROLLING MILL में चोरो ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयत्न किया गया, ऐसा पहले पड़ोली थानेदार का कहना था, दो दिनों के उपरांत चोरी की बड़ी घटना उजागर हुई ।

श्री ओम टि रोलिंग मिल जो पिछले चार वर्षों से बंद है। इस कम्पनी के मालिक श्री दिपक रुपचंद जैन है। इसी कम्पनी में काटा इन्चार्ज के पद पर धनंजय विद्यानंद चौबे उम्र 39 वर्ष को रोज की तरह कम्पनी में जाने के बाद कम्पनी में कार्यरत गार्ड ने बताया की माहावितरन की ओर से जो बिजली की सप्लाई देने के लिए 33 KV के ट्रांसफार्मर से सप्लाई पहुचाई जा रही थी वह ट्रांसफार्मर पिछले पांच वर्ष पुर्व लगाया गया था। उसमें तीन बैरल आइल और कापर की वायरीग के पार्ट थे। चोरों ने उसमे स्थित आइल को फेंक कापर वायर की चोरी की है।

मालिक दिपक जैन के कहने पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई

  • दि 26 जुलाई की रात 11 बजे किसी अज्ञात चोर ने उस ट्रांसफार्मर का आइल को फेक उसमें मौजूद कापर की तारों को चुराकर ले गए, जिससे कम्पनी का लगभग 15 लाख का नुक़सान हुआ है। ऐसी शिकायतों SHREE OMTEE SHREEROLING MILL कम्पनी में कार्यरत काटा इन्चार्ज धनंजय विद्यानंद चौबे ने पडोलि पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज कराई।

पकड़े गए अपराधी ने तीन और अपराधियों का सहयोग होने की बात अबुल की…

  • पडोलि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात अपराधीयो पर 379, 511 के अंतर्गत गुनाह दर्ज कर खोजबीन करने पर घुग्घुस के दानिश शब्बीर कुरैशी उम्र 23 वर्ष पत्ता बैंक आफ इंडिया के पिछे, घुग्घुस को गिरफ्तार कर कोर्ट से एक दिन का पीसीआर मिलने पर आगे की पुछताछ की तो अपराधी ने चोरी में सामिल और भी अपराधी होने की जानकारी दी और पुलिस की पुछताछ में अपराधी ने एक सुमो जिसकी कीमत 1 लाख और 70 किलो तांबे की तारें (कापर वायर) जिसकी कीमत लगभग 50 हजार ऐसा कुल 1 लाख 50 हजार का माल जप्त किया है। पकड़े गए अपराधी ने अपराध मे और तीन लोगो के शामिल होने की बात कबुल की है। पड़ोली पुलिस और तीन अपराधियों की तलाश कर रही है।

क्या इन्हि अपराधियों ने और भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया होगा?

  • पुलिस द्वारा पकड़े गए एक अपराधी का यह चोरी की घटना को अंजाम देना और पुलिस के पकड़ से दुर मुख्य अपराधी का गिरफ्त में न आना और भी कई अपराध के खुलासे पर विराम लगता दिखाई दे रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व हुई सास्ति कोयला खान में इसी प्रकार तांबे (कापर वायर) की चोरी की घटना को इन्हि चोरो ने अंजाम दिया होगा? कई वर्षो से बंद पड़े कारखाने जैसे घुग्घुस गुप्ता पावर प्लांट, शिदोंला करमना क्षेत्र में शालिवाना पावर प्लांट में, लाखों करोड़ों कापर डिपी फोड़ी गई है।
    जांच पड़ताल में सारी चोरीयों का खुलासा हो सकता है। ऐसा इस चोरी की घटना के मुख्य अपराधी के पकड़े जाने के बाद उजागर हो सकती थी?

 

अपराधियो ने फेक्ट्री कर्मचारी की बेशभुसा धारण की…

  • अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए फेक्ट्री कर्मचारी की वेशभूषा धारण कर बाकायदा टोपी , रेडियम जैकेट, और जुतो के साथ बहरुपिया बन फेक्ट्री कर्मचारी की तरह दिखाई देते है। जिससे कोई उन पर शक ना कर सके और चोरी करने में आसानी हो। ऐसा हमारे सुत्रो द्वारा पता चला है।