एसीसी माउंट कान्वेंट स्कूल के 250 विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रखा गया, पालकों ने रोष व्यक्त किया

479

 

 

एसीसी माउंट कान्वेंट स्कूल के 250 विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रखा गया,

पालकों ने रोष व्यक्त किया

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 29 जुलाई 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर:- चंद्रपुर तहसील के घुग्घुस ACC माउंट कान्वेंट स्कूल में 250 बच्चों की पलकों द्वारा फीस न भर पाने की वजह से ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। यह घटना उजागर हुई है‌ इसके बाद पालकों द्वारा स्कूल प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया जा रहा है। ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को ऐप से हटाए जाने के बाद,  विद्यार्थियों की शिक्षा का भारी नुकसान हो रहा है।

पालको की आर्थिक स्थिति खराब..
  • कोविड 19 की वजह से पालको की नौकरी,व्यवसाय में बाधा आई थी जिसे उन्हें अपनी आजीविका चलाने के लिए आज भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से पालको की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपने बच्चों की शिक्षा की फिस नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में स्कूल प्रशासन द्वारा फिस की वसूली के लिए पलकों पर दबाव बनाने की वजह से पालकों ने एकत्रित होकर ACC कॉन्वेंट स्कूल की मुख्य अध्यापक सिस्टर लिना से भेंट की पर उचित प्रतिक्रिया न मिलने से वार्ता कर रहे पालकों और पत्रकारों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया है।

 

  • जिससे जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने इस ओर ध्यान देकर स्कूल प्रसासन पर कार्रवाई करें, इसी प्रकार बच्चों को शिक्षा से वंचित न रखा जाए ऐसी मांग पालकों ने की है।