घुग्घुस मे ग्रामीण अस्पताल का कार्य शीघ्र सुरू होगा

339

घुग्घुस मे ग्रामीण अस्पताल का कार्य शीघ्र सुरू होगा

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 26 जुलाई 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस: जिल्हे मे औद्योगिक शहर से पहेचाने घुगघुस शहर मे वेकोली कोयला खदान, सिमेट कारखाना, लोहा कारखाना, जैसै बड़े बड़े उद्योग कंपनी के सुरू होने से से यहाँ पर वातावरण भी काफी प्रदूषित हो चुका है जिसके कारण से बीमारियां भी बढ रही है क्षेत्र मे एक अकेले प्राथमिक आरोग्य केन्द्र पर तकरीबन 16 से 20 गांव के मरीजो का आश्रित होने से अस्पताल मे भीड भाड और डाक्टरो की कमी के कारण मरीजों को उपचार मे सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी।

समाजिक कार्यकर्त्ता इबादूल हसन सिदीकी ने इस समस्या पर सतत दखल देकर शासन, प्रशासन, आरोग्य विभाग से प्रतिलिपि, निवेदन मे दवाखाना बढाने कि मांग लगातार करते रहे हैं।

सन 9 जुन 2014 को तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार ने घुग्घुस मे 30 बेड के ग्रामीण अस्पताल के लिए मंजूरी दे दी थी। इसके बाद 24 आक्टोबर 2018 मे महाराष्ट्र सार्वजनिक आरोग्य विभाग ने दवाखाना बनाने के लिए 11करोड 17 लाख 10 हजार रू मंजुर किया था।

घुग्घुस मे दवाखाने के लिए सतत प्रयास सन 2005 से लडाई लड़ने वाले इबादूल हसन सिदीकी के प्रयत्न मे सफलता हासिल हो चुकी है और अब घुग्घुस मे ग्रामीण अस्पताल के लिए 8 करोड 7 लाख 91 हजार 481 रू बिल्डिंग बांधकाम को पीडब्लुडी चंद्रपुर ने टेंडर पास कर दिया है इसकी जानकारी पीडब्लुडी चंद्रपुर अधीक्षक अभियंता सुषमा साखरवडे, उप कार्यकारी अभियंता संजय जाधव, उपविभागीय अभियंता चंद्रपुर ने लिखित स्वरूप मे दे चुकी है।

शीघ्र ही घुग्घुस मे प्राथमिक आरोग्य केन्द्र का रूपांतर ग्रामीण अस्पताल मे होने वाला है घुग्घुस मे 30 बेड का ग्रामीण दवाखाना बनने से डाक्टर स्टाफ,और कर्मचारी कि संख्या बढ़ेगी इलाज मे मरीजों को पुरी सुविधा उपलब्ध होगी ऐसी जानकारी डाॅ वाकदकर ने नागरीको को दी है।