पालक मंत्री के दौरा होने बावजूद भी देर तक चलती रही बार शाॅप

603

पालक मंत्री के दौरा होने बावजूद भी देर तक चलती रही बार शाॅप

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 20 जुलाई 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस : चन्द्रपुर जिले के घुग्घुस स्थित एसीसी चांदा सिमेट कारखाना मे ठेकेदारी कामगारो के वेतन वृद्धि के लिए दौरे पर आए  पालक मंत्री विजय वडेट्टीवार ने घुग्घुस में करीब चार घंटे समय बीताने के बाद वापस जिले के लिए लौट गए।

पालक मंत्री ने दौरे के दौरान एसीसी सिमेट कम्पनी मे कार्यरत कामगारो को न्युनतम वेतन 21 हजार रू देने, डाॅ आंबेडकर स्मारक को एक करोड़ रू, देने का आदेश भी दिया, इस दौरान पालक मंत्री का घुग्घुस दौरा समाप्ति होने के बाद  शहर मे कइ जगह पर परवाना धारक  वाईन शाॅप, बिअर बार, काफी समय तक खुलकर दिखाई दे रहे थे, जहा पर शासन के नियमों खुली चुनौती दी गई बार शाॅप मे सोशल डिस्टेसिग, मास्क, समय कि पाबंदी जैसे राज्य सरकार और जिला प्रशासन के नियमों धज्जी उडाते लोग भीड-भाड मे दिखाई दे रहे थे। उन्हें स्थानिक पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ़ नही दिख रहा था स्थानिक नागरीको ने देर समय तक चलनेवाली दुकान पर प्रशासन से कारवाई कि मांग कि है।