धुं-धुं कर उडता है लाॅयड्स मेटल कंपनी का जहरीला धुआं…!

461

धुं-धुं कर उडता है लाॅयड्स मेटल कंपनी का जहरीला धुआं…!

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.13 जुलाई 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस: चन्द्रपुर जिला औद्योगिक शहर और विकसित जिलों के नाम से प्रसिद्ध है यहां पर कई प्रकार के गौन खनिज पाया जाता है यही कारण है कि यहां के कई तहसीलो में बड़ी बड़ी कंपनिया स्थापित है इसी जिले के कुछ ही किलोमीटर पर घुग्घुस शहर मे भी ACC सीमेंट कम्पनी और लाॅयड्स  मेटल कम्पनी है लाॅयड्स मेटल कम्पनी में इस्पात और उर्जा का उत्पादन होता है।

किसान की खेती भी प्रभावित…!

  • इसी प्रकार घुग्घुस शहर मे प्रदूषण के मामलें मे प्रसिद्ध लाॅयड्स मेटल कंपनी से लोहा मिश्रित जहेरीला धुआ थमने का नाम नही ले रहा है। कंपनी परिसर में जहरीले प्रदूषण से मानव जीवन और किसान की खेती भी प्रभावित हो रही है। दमा, खासी, टीबी, आख कि जलन, जैसी बिमारी से नागरीक ग्रस्त हो रहे हैं। वर्तमान मे कंपनी कि स्थिति इतनी बिगडी है कि मजदूरो को सुरक्षा के प्रति ध्यान नही दिए जाने से दुर्घटना मे जलने, कटने, गीरने, जैसे बडे बडे अपघात कंपनी के भीतर हो चुके है। अपघात से अनेक मजदूर अपनी जिदगी भी गवां चुके और कई अपाहिज की जिंदगी जीने पर मजबुर है। फिर भी कंपनी प्रबंधन द्वारा विस्तारीकरण करने का प्रस्ताव, मंजुर कराने के लिए प्रदूषण मंडल चंद्रपुर कि अध्यक्षता मे एक जनसुनवाई बैठक बुलाई गई थी। लेकिन इस जनसुनवाई मे प्रत्येक नागरिक ने कंपनी विस्तारीकरण को रोककर प्रदूषण की प्रमुख समस्या को रोकने कि मांग प्रदूषण मंडल चंद्रपुर तथा लाॅयड्स मेटल प्रबंधक से की थी।

इस जनसुनवाई को पंधरा दीन बीतने के बाद कंपनी…

  • जनसुनवाई मे लाॅयड्स मेटल कंपनी के प्रबंधक पुरी ने प्रदूषण पर नियंत्रण होने दावा देकर नागरीको संतुष्ट कर रहे थे। लेकिन आज इस जनसुनवाई को पंधरा दीन बीतने के बाद कंपनी से जहेरीला प्रदूषण शहर के बीचो बीच हवा मे बुलबुले कि तरह उडता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ जिदगी मे सांस छिननेवाला प्रदूषण दुसरी तरफ कंपनी विस्तारीकरण कर  प्रदुषण नियंत्रित करने का ढोंग रचने का पोल कंपनी के मजदूर अशफाक शेख ने खोल कर रख दिया।