चन्द्रपुर जिले में अपराधी प्रवृति के लोगों में माउजर गन के इस्तेमाल की होड़..! चिन्ना की हत्या के प्रयास में 2 लोगों को शक के बिनाह पर किया गया गिरफ्तार.

1886

चन्द्रपुर जिले में अपराधी प्रवृति के लोगों में माउजर गन के इस्तेमाल की होड़..!

चिन्ना की हत्या के प्रयास में 2 लोगों को शक के बिनाह पर किया गया गिरफ्तार.

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.13 जुलाई 2021

पुरी खबर :- चन्द्रपुर जिले मे बिते कुछ वर्षों से गैगवार हत्या अपहरण के फिल्मों के सीन देखने को मिले हैं और चन्द्रपुर जिले के बल्लारशाह तहसील के अपराधी प्रवृति के लोगों के पास माउजर मिलना आम बात सी हो चुकी है। सुरज बहुरीया की हत्या हो या फिर शास्त्री के ट्रांसपोर्टर अध्यक्ष राजु यादव की हत्या, दोनों ही हत्याकांड में माउजर गन का इस्तेमाल हुआ है। ऐसी ही बंन्दुक का इस्तेमाल वरोरा में अवैध संट्टा व्यापारी की हत्या कर अपराधियों ने बंन्दुक को घटना स्थल पर फेंक कर चले गए थे। चन्द्रपुर जिले में अपराधी प्रवृति के लोगों में माउजर गन के इस्तेमाल की होड़ सी लगी है।

शक के आधार पर दो लोग गिरफ्तार
  • कल 12 जुलाई को हुई घटना मे हत्या के प्रयास में अपराधियों ने बंन्दुक का इस्तेमाल किया, पर वे नाकाम रहे हैं। अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से दिन दहाड़े रधुवंशी काम्प्लेक्स में दोपहर 2.45 के दौरान चिन्ना उर्फ आकाश आदेवार की हत्या की कोशिश की, हत्या की कोशिश के कारणों का पता नहीं चल पाया है पर चिन्ना उर्फ आकाश आदेवार की हत्या की कोशिश में शक के आधार पर अंकुश वर्मा और अमित सोनकर को गिरफ्तार किया गया है।
कुछ वर्ष पुर्व हुआ था विवाद
  • हत्या की कोशिश के तार सुरज बहुरीया हत्याकांड से जुड़े हो सकते हैं? हमारे सुत्रो द्वारा निकाली गई जानकारी के अनुसार चिन्ना उर्फ आकाश आदेवार शराब बंदी लागु होते ही अंकुश वर्मा और आकाश के बिच किन्हीं कारणों से वाद विवाद हुआ था, पर बाद में दोस्तों ने बीच बचाव कर आपसी सुलह करा दी थी। इतने सालों बाद वही विवाद उभरकर सामने आया होगा ऐसा समझ के परे है? पर सुरज बहुरीया की हत्या में दो महिने पुर्व हि जमानत पर बाहर आए चिन्ना उर्फ आकाश पर इस तरह से गोलियां चलना चन्द्रपुर जिले में गुन्डों के आने वाले दौर की झलक दिखाई पड़ रही है।