धुग्घुस गुप्ता कोल वाशरी के ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ किया आन्दोलन, घुग्घुस पोलिस स्टेशन के थानेदार राहुल गांगुर्ड ने की मध्यस्ति

288

घुग्घुस गुप्ता कोल वाशरी के ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ किया आन्दोलन,
भीगते बारीश मे गुप्ता कोलवाशरी गेट पर काॅग्रेस का आदोलन

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.08 जुलाई 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस: यहा पर महामिनरल माइनिग अँन्ड बेनिफिकेशन प्रा.लि.उसगांव गुप्ता कोलवाशरी कंपनी को सुरू हुए चार से पाच महीने बीत चुके, लेकिन वाशरी मे स्थानिक लोगो को छोडकर कोयला वाहतूक के लिए अवनिश लाॅजिस्टीक, बालाजी ट्रान्स्पोर्ट, पी.टी.सी.ट्रान्स्पोर्ट, डी.एन.आर. ट्रान्स्पोर्ट, जैसे बडे बडे बाहेरी कंपनी को काम दिया गया है।

लोकल ट्रांसपोर्टरो के आर्थिक हालात खराब

  • वाशरी मे कोयला वाहतूक पर चलनेवाली बडी ट्रान्स्पोर्ट कंपनी स्थानिक ट्रक चालक मालको पर अपनी मनमर्जी से दबाव डालकर ट्रक भाडा दे रही है जिससे ट्रांसपोर्टरों को ट्रक की किस्त ड्राइवरों का पेमेंट और मेंटेनेंस करने पर कुछ नहीं बच रहा और समय पर ट्रक पर लिए गए लोन का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है जिसके कारण लोकल ट्रांसपोर्टर की आर्थिक हालात खराब हो गए हैं लगातार डिझल के दाम  बढने से अब यह किराया स्थानिक लोगो के हाथ मे कुछ नही बच रहा है।

घुग्घुस पोलिस स्टेशन के थानेदार राहुल गांगुर्ड ने की मध्यस्ति

  • स्थानिक लोगो का वाशरी मे बडे ट्रान्स्पोर्ट द्वारा शोषन किया जा रहा, गुप्ता कोल वाशरी मे स्थानिक चालक मालक को काम देने कि मांग को लेकर घुग्घुस क्राॅग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजु रेड्डी, किसान सेल जिल्हा अध्यक्ष रोशन पचारे, अनुसूचित जाती विभाग जिल्हा अध्यक्ष पवनकुमार आगदारी  के नेतृत्व मे वाशरी के प्रवेश द्वार पर ठीय्या आदोलन किया गया
    परीणाम घुग्घुस पोलिस स्टेशन के थानेदार राहुल गांगुर्ड इनकि मध्यस्थी मे वाशरी के वरीष्ठ अधिकारी सुयोग बिडलावार ने 9 जुलै को स्थानिक चालक मालक कि समस्या को लेकर काँग्रेस के पदधिकारी के साथ घुग्घुस पोलिस स्टेशन मे बैठक लेने का आश्वासन दिया है।
    आश्वासन के बाद आदोलन को वापस लिया गया यदी 9 जुलै को स्थानिक लोगो कि मांग पुरी नही होती है तो आदोलन तीव्र किया जाएगा ऐसी चेतावणी घुग्घुस काॅग्रेस कमेटी ने वाशरी प्रबंधक को दी है।

 

इस आदोलन मे कामगार नेता सय्यद अनवर, श्रीनिवास गोसकुला, अजय उपाध्ये, सिनु गुडला, श्याम अरकिला,रोहित जयस्वाल, अजीक्या बहादुरे, अंगद बीराम, मोसीम शेख, बबलु खान, शशी विरास्वामी, संतोष गुप्ता, विशाल मादर, नुरूल सिद्दीकी, रोशन दंतलवार, बालकिशन कुळसंगे, सुनील पाटील, रंजित राखुडे अदी क्राॅग्रेस के पदधिकारी और ट्रक चालक मालक कि बडी संख्या मे उपस्थित हुए