चंद्रपुर शहर मे आज देशी शराब की दुकान का जोरो शोरो से उद्घाटन किया गया

1739

चंद्रपुर शहर मे आज देशी शराब की दुकान का जोरो शोरो से उद्घाटन किया गया

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 03 जुलाई 2021

पुरी खबर:- दिनांक 2 जुलाई चंद्रपुर शहर के के देशी शराब दुकान का उद्घाटन करने के लिए और शराब की दुकान 7 वर्षों के उपरांत चालू होने की प्रतीक्षा देख रहे नागरिकों ने उद्घाटन में उपस्थित होकर उद्घाटन के उपरांत बांटी गई जलेबीओ को ग्रहण किया।

 

कागज पत्रों के दिशा निर्देशों की अनदेखी

  • 27 जून को राज्य के मंत्रिमंडल में बैठक लेकर चंद्रपुर जिले की शराब बंदी को हटाया गया इसके उपरांत 8 जून को इस संदर्भ में प्रशासन के द्वारा जीआर पारित किया गया, शराब की दुकानें आज चालू होगी कल चालू होगी या कब चालू होगी? इसकी प्रतीक्षा शराब के शौकीन लोग देख रहे थे। प्रशासन के जीआर के अनुसार 11 जून को राज्य उत्पादन शुल्क चंद्रपुर के नाम पर निकाले गए जीआर पर कुछ सूचनाए जारी कर कागज पत्र उपस्थित करने के आदेश जारी हुए थे।

 

आदेश जारी करने के पहले ही उद्घाटन

  • मुम्बई राज्य आयुक्त के दिशा निर्देश के अनुसार कागज पत्र उपस्थित होने के उपरांत उसकी जांच कर शराब की दुकानों के परवानो का नविनीकरण किया जाएगा, ऐसा निर्देश जारी किया गए थे। आज तक राज्य उत्पादन शुल्क चंद्रपुर जिले में कितने परवाने नविनीकरण किए है, इसकी अधिकृत जानकारी नहीं दी, परंतु आज 2 जुलाई को चंद्रपुर शहर के कुछ देशी शराब विक्रेताओं ने शराब की दुकान का उद्घाटन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।

वायरल फोटो की चर्चा…!

  • इस प्रकार के उद्घाटन नविनीकरण के पहले किया जा सकता है? आज यह चर्चा का विषय बना हुआ है। आज हर वाटस्एफ (Whatsapp) पर उस उद्घाटन की तस्वीर की लोग चर्चा कर रहे हैं। बगैर दिशा निर्देशों के बाकायदा शराब का वोर्ड लगाकर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर उद्घाटन किया गया इसका उत्तर दाई कौन ?
    यह आने वाले समय में चर्चा का विषय बना रहने वाला है।