वेकोली काॅलनीे मे अधिकृत से ज्यादा अनधिकृत लोगो का कब्ज, अनधिकृत लोगो पर कोई कारवाई नहीं, प्रशासन को करोडो का नुकसान

544

वेकोली काॅलनीे मे अधिकृत से ज्यादा अनधिकृत लोगो का कब्ज,

अनधिकृत लोगो पर कोई कारवाई नहीं, प्रशासन को करोडो का नुकसान

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 18 जुन 2021
रिपोर्ट :- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस:- वेकोली के वणी क्षेत्र ही नहीं बल्की प्रत्येक क्षेत्र कि वसाहत मे कंपनी के कामगार अधिकृत लोग से ज्यादा अनधिकृत लोगो का कब्जा होने से यहा पर वेकोली कर्मचारी को कंपनी से मिलने वाली मुलभुत सुविधा प्राप्त नही हो रही हैं. वसाहत मे अधिकतर बाहरी लोगो का कब्जा होने से कंपनी के अधिकृत कर्मचारी को किराए के मकान मे रहेना पड रहा है. वसाहत मे भरपूर बिजली, पाणी, मकान, कि सुविधा अधिकृत लोगो से ज्यादा अनधिकृत लोगो को मिलने से अनधिकृत लोगो ने पुरी वसाहत मे अपना डेरा जमा बैठे है. जिसके कारण कंपनी कर्मचारीयो को वेकोली प्रशासन के प्रति रोष व्यप्त है.

 

वेकोली वणी क्षेत्र के शास्ञी नगर, बंगाली कॅप, राम नगर, इदिरा नगर, सुभाष नगर, गाधी नगर, असगर नाला, शालीकराम नगर, अ|दी ठीकाणो मे कंपनी के बिजली, जमीन, और मकान कि खरेदी बिक्री सुरू सुरू है.सुत्रो के मुताबिक क्षेत्र के सुरक्षा एवं संबंधित जांच अधिकारी से साठगाठ होने से कुछ हिस्से मे एक से डेढ लाख रू.का जमीन और मकान बिक रहा है’ सुरक्षा जांच अधिकारी, कर्मचारी को महीने के हिसाब से पैसो कि पूर्ती हो रही है इसीलिए अनधिकृत लोगो पर कोई कारवाई नहीं हो रही है. जिसके कारण से वेकोली प्रशासन को करोडो का नुकसान झेलना पड रहा है. साथ ही कंपनी के कामगार को भी वेकोली प्रशासन के प्रति रोष व्यप्त है वसाहत मे अधिकृत लोगो को मुलभुत सुविधा नही मिलने से अनधिकृत लोगो को निकालने कि मांग कंपनी कर्मचारी वेकोली प्रशासन से कर रही है वसाहत मे अवैध तरीके से कब्जा करने और जमीन विक्री करने वालो पर पुलीस कारवाई करने कि मांग पर आवाज अब उठने लगी है.