A.C.C.कंपनी के PF घोटाला विरोध मे कामगारो का बेमुद्दत आदोलन सुरू, प्रेस काॅन्फ्रेन्स मे दी गई पुरी जानकारी, कंपनी प्रशासन और ठेकेदार द्वारा टालमटोल…

604
आदोलन के छटे दीन भी कंपनी प्रशासन और शासकीय अधिकारी किसी सुध तक नही ली है…
प्रेस काॅन्फ्रेन्स मे दी गई पुरी जानकारी…..

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 10 जुन 2021
रिपोर्ट :- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस :– एसीसी सिमेंट कंपनी मे कामगारो का पी. एफ. शुल्क चोरी करने के मामले मे कामगारो द्वारा तारीख 5 जुन से प्रमोद महाजन मंच घुग्घुस मे बेमुदत आदोलन कि सुरूवात हुई थी इस आदोलन को सुरू होकर आज छे दीन बीत चुके, लेकिन कंपनी प्रशासन और शासन का कोई अधिकारी अभी तक कामगारो के हित मे जागृत नही हुआ है।


कंपनी प्रशासन और ठेकेदार द्वारा टालमटोल…

  • कंपनी प्रशासन और ठेकेदार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है यह आदोलन कामगारो के पक्ष को लेकर बीआरएसपी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. सुरेश माने के मार्गदर्शन मे जिल्हा अध्यक्ष जे.डी.रामटेके,उपाध्यक्ष भुपेन्द्र रायपुरे, संजय बोधे, अध्यक्ष विनेश फुटाणे, अदी के निर्देशानुसार आदोलन का नेतृत्व महासचिव सुरेश पाईकराव ने किया


एसीसी सिमेंट कंपनी के पी. एफ .चोरी विरोध मे आदोलन..

  • जानकारी के अनुसार आज एसीसी सिमेंट कंपनी के द्वारा पी. एफ .चोरी करने के विरोध मे आदोलन को 6 दीन बीत चुके, लेकिन कंपनी प्रशासन और शासन के किसी भी अधिकारी ने आदोलन कर्मीयो से मंच पर अभी तक भेट भी नही दी है। मजदूरो का आरोप है कि शासन और कंपनी प्रशासन कि मिलीजुली सरकार है जिसके कारण से शोषीत मजदूरो पर किसी का भी ध्यान केंद्रीत नहीं हो रहा है उलट एसीसी कंपनी प्रशासन और ठेकेदार नितिन शर्मा, निखील सिंग ,अनुप सिंग, द्वारा मजदूरो को डरा धमकाकर काम से निकालने कि धमकी भरी चिठ्ठी भेजी जा रही है कंपनी मे मजदूरो को अपनी हक्क लिए लडाई और आदोलन करने का पुरा अधिकार प्राप्त है आखीकार मजदूरो ने बीआरएसपी पार्टी सुरेश पाईकराव के नेतृत्व मे आज पञकार परिषद लेकर मिडीया को सारी जानकारी पहुचाई।
  • ‌एसीसी सिमेंट कंपनी नकोडा मे तिरूपती कंस्ट्रक्शन नितिन शर्मा ठेकेदार का न्यु पॅकिंग हाऊस प्लाॅन्ट मे काम चलता है जिसमे कुल 203 मजदूर का समावेश है 190 पॅकिंग कार्य पर है इसमे से 13 मजदूर मेन्टन्स डिपार्टमेन्ट के लिए काम करते हैं सन 2011 से मजदूरो के पगार से 750 रू पी एफ कटौटी हो रही है लेकिन मजदूरो के पी एफ खाते मे सिर्फ 300 रू से400 रू जमा दिख रहा है सन 2017 मे 1800 रू पी एफ कटौटी हो रही लेकिन यहा पर भी केवल 500 से 600 रू पी एफ खाते मे जमा है

 

PF 2018 से रेकार्ड पर नहीं दिख रहा…

  • सन 2018 से मजदूरो को पी एफ खाते मे कोई रिकार्ड नही दिख रहा है एसीसी सिमेंट कंपनी प्रशासन और ठेकेदार द्वारा गरीब मजदूरो कुल 2.50 से 5 करोड रू का पी एफ चोरी करने का बडा मामला उजागर हुआ मजदूरो का कहना है कि कंपनी महीने मे हमे सिर्फ 15 दिन की डयुटी देती है, इस 15 दीन डयुटी से हमारे परीवार और हमारे बच्चो का पढाई के लिए पैसा नही पुर रहा है और आर्थिक हालात खराब हो गए हैं।

वर्षों की नौकरी के बाद भी कोई मेडीकल सुविधा नहीं…

  • ‌डस्ट मे 8 घंटे नौकरी करने के बाद भी बिमारी मे कोई मेडिकल सुविधा भी नही है कंपनी के अंदर मजदुरो को खाद्य पदार्थ, कपडा, सेफ्टी की भी कोई सुविधा नही मिल रही है कंपनी अंतर्गत मजदूरो की कुल 22 ऐसे मांगे है, जिन्हे देने के लिए कंपनी और ठेकेदार लिखीत स्वरूप मे नही दे रही है। जिसके कारण से अपने हक्क कि लडाई के लिए मजदूर समेत बीआरएसपी पार्टी मिलकर बेमुदत आदोलन करने पर मजबुर होना पडा है यदि इस आदोलन मे मजदूरो की मागे पुरी न होने से एसीसी सिमेंट कंपनी के गेट और एएलसी आफीस के सामने कोयला वाहतूक रोककर तिव्र आदोलन करने के इशारा दिया है

आन्दोलन को मजदुरो का पुरा समर्थन…

  • ‌इस आदोलन मे बीआरएसपी पार्टी महासचिव सुरेश पाईकराव, ईश्वर बेले, इरफान पठाण, दिपक दीप,सदानंद ढोरके, शरद पाईकराव, अशोक आसमपेल्लीवार, सचिन माहुरे, एकनाथ पाहुनकर, दत्ता वाघमारे, अंबाला जयकर, समाधान गायकवाड, जयंत, प्रविण भोयर, शाम कंडे, एस के इसराईल, राजकुमार परवेश, अजय नागपुरे,नितीन नागपुरे, अदी मजदूर और कार्यकर्ता सामील हुए हैं।