चंद्रपूर शहरा मे ६० हजार ८५९ नागरिको ने टिके का पहला डोस लिया
२१ हजार २२८ नागरिकों का दुसरा डोस पूर्ण
१८ से ४४ वर्ष की उम्र के ४५३३ नागरिकों को पहला डोस
चंद्रपुर शहर :- कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए चंद्रपुर महानगर पालिका की ओर से शहर के विभिन्न ठिकानों पर कोरोना टीकाकरण केंद्र शुरू किया है। कोरोना प्रतिबंध १८ से ४४ वर्ष की उम्र के ४ हजार ५३३ नागरिकों को पहला डोस फ्रंट लाइन वर्करों के साथ 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों को पहला और दूसरा टीका दिया जा चुका है।
7 जून तक कुल ८२ हजार ८७ नागरिको ने पहला और दुसरा डोज लिया है। जिसमे ६० हजार ८५९ नागरिकों ने पहला डोज लिया है आरोग्य विभाग के निर्देश के अनुसार २१ हजार २२८ पात्र नागरिकों को दूसरा डोज दिया गया है।
प्रशासन के निर्देशानुसार
महानगर पालिका के माध्यम से ८२ हजार ८७ नागरिको ने पहला और दूसरी मात्रा ली है जिसमे ६८ हजार ८६५ कोविशिल्ड और १३ हजार २२२ लोगों ने कोव्हॅक्सीन का टिका लगवाया है।