कालनी के लडको ने ताला बंन्दि के दौरान गरीब लोगों की मदद, रोज 80 लोगों कि कर रहे है भोजन की व्यवस्था

555

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

दि. 30 मई 2021

पुरी खबर :- पुरे महाराष्ट्र मे कोरोना महामारी के बडते प्रभाव को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने ताला बंन्दि की घोषणा की हैं और समय समय पर जनता के हित मे और उनके स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुए और कोरोना महामारी की संकल को तोडने के लिए ताला बंन्दि की समय सीमा भी बडाई जाती है। और साथ ही टिकाकरण भी किया जा रहा है।

इसी बिच ताला बन्दी के कारण अपना रोजगार गवा चुके दिहाड़ी मजदूरों को अपने परिवार के भरण पोषनकी समस्या भी खडी हो गई है और उन गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय अवस्था मे है इन हालातो के देखते हुए राजुरा के कुछ युवक गुट बनाकर इन गरीबो की मदत के लिए सामने आए है और ताला बंन्दि के दौरान रोज 80 गरीब लोगो को भोजन दान कर उन्हे कुछ मदद प्रदान करने का यह सराहनीय कार्य निरंतर करते आ रहे है। कालनी के युवको ने रायपुर के आस पास रहने वाले गरीब लोगों को मदद कर उन्हें कोरोना से लडने मे बल प्रदान किया है।

इस कार्य को करने मे सहकार्य करने मे सहभागी सतीष काडे,.सुरज भामरे, साई किष्णा गजुला, रोहित बत्तुला, ईमरान भाई आदि ने यह कार्य किया है।