महानगर पालिका के द्वारा बरसात के पूर्व नालों का सफाई अभियान जारी

184

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

दि. 25 मे 20121

पुरी खबर :- चंद्रपुर शहर महानगरपालिका की ओर से मानसून के पूर्व में नाले की स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। बरसात शुरू होने के पुर्व सभी नालों की सफाई कर, बारिश का पानी आराम से बह जाए इसके लिए महानगरपालिका ने नालों की सफाई शुरू की है।

सोमवार (ता. २४) झोन 3 (ब) अंतर्गत बाबूपेठ प्रभाग १३, आंबेडकर प्रभाग क्र.१७ के नालो की  सफाई की गई है.

महापौर राखी संजय कंचर्लावार, आयुक्त राजेश मोहिते, उपमहापौर राहुल पावडे और स्थायी समिती सभापती रवी आसवानी इनके मार्गदर्शन मे यह स्वच्छता अभियान सुरू किया गया है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात शुरू होने के पहले मनपा के द्वारा पिछले 1 महीने से नालों की स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। नाले स्वच्छता अभियान अंतर्गत नालो की चौड़ाई और गहराई पूरी तरह साफ कर बारिश का पानी रुक ना सके जिससे कि परिसर में रहने वाले नागरिकों को बरसात में जलजमाव की समस्या ना हो और नागरिक बारिश में आराम से अपने घरों में रह सके। इसके लिए मनपा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात के पूर्व नाले सफाई अभियान पूरी तीव्रता से जारी कर रखा है। मनुष्य बल की कमी होने के कारण जेसीबी के द्वारा चंद्रपुर शहर के नालों की मनपा के द्वारा साफ-सफाई साफ सफाई की जा रही है।