कोल इंडिया अपने कामगारों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए केंद्र के कोटे से वैक्सीन की मांग कि.. कोल इंडिया चेयरमैन

339

कोलकाता

दि. १५ में २०२१

पुरी खबर :- कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कोयला मंत्रालय के समक्ष कामगारों और उनके आश्रितों के लिए केन्द्र के कोटे से कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग रखी है। श्री अग्रवाल ने कोल सेक्रेटरी को इस आशय का पत्र लिखा है।

 

बड़ी संख्या में कोयला कर्मचारी न केवल कोरोना से संक्रमित हुए, कई कामगारों ने अपनी जान गंवाई

  • ‌जानकारी के अनुसार इसमें कहा गया हैै कि कोयला कामगार महामारी से जुझते हुए कोयला उत्पादन कर देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस बीच बड़ी संख्या में कोयला कर्मचारी न केवल कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं कई कामगारों ने अपनी जान गंवाई है। कोयला कामगारों को टीकाकरण ठीक से नहीं हो पा रहा है। कामगारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनका जल्द टीकाकरण जरूरी है। ऐसे में कोयला कर्मचारी और उनके आश्रितों सहित ठेका कामगारों के लिए 10 लाख वैक्सीन की आवश्यकता है। केन्द्र सरकार के कोटे से कोल इंडिया को आवश्यक मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

 

90 हजार से ज्यादा लोगों को टीकाकरण हो चुका

  • ‌चेयरमैन श्री अग्रवाल ने बताया कि कोल इंडिया और अनुषांगिक कंपनियों में कार्यरत 45 आयु वर्ग से अधिक उम्र के कर्मचारी एवं आश्रितों सहित 90 हजार से ज्यादा लोगों को टीकाकरण हो चुका है।