मुंगोली पुल से ट्रक नीचे नदी मे गीरी,अपघात का कारण पुल पर पडे बडे बडे गड्ढों को बताया जा रहा है

1128

मुंगोली पुल से ट्रक नीचे नदी मे गीरी,अपघात का कारण पुल पर पडे बडे बडे गड्ढों को बताया जा रहा है

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
रिपोर्ट :- हनिफ शेख संवाददाता
दि. 7 मई 2021

घुग्घुस : सपरा कंपनी कि अठारह पहीया ट्रक कोयला लादकर घुग्घुस के लिए आ रहा था कि बीच मुगोली पुल के उपर बडे बडे गड्डे होने से ट्रक का स्टेरिग राॅड टुटा और ट्रक पुल का बॅरीकेट तोडकर नीचे नदी मे पाणी के अंदर गीर गया । दुर्घटना मे ट्रक चालक बाल बाल बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पाॅच बजे सपरा ट्रान्स्पोर्ट कंपनी कि अठारह पहीया ट्रक क्र.एम.एच.34 एवी.1244 पैनगंगा /मुंगोली से कोयला लादकर घुग्घुस कोयला साईडीग के लिए आ रही थी कि बीच रास्ते मे मुगोली वर्धा नदी पुल के उपर ट्रक का स्टेरिग राॅड टुटने से ट्रक नीचे नदी मे समां गई जिसमे ट्रक चालक सुनिल गंगाराम सातरे (41) गढचादूर रहवासी को तैरना आने से उसकि जान बच गई चालक को नदी से अन्य लोगो कि सहायता से घुग्घुस के प्राथमिक आरोग्य केंद्र मे उपचार के लिए भर्ती किया गया उपचार के दौरान चालक को कमर मे चोट बताई गई है। यह दुर्घटना पुल मे बडे बडे गड्डे होने कारण से हुआ है जिसका वेकोली प्रशासन दखल नही दे रही है पुल पर गड्डे होने ट्रक कई बार पुल से नीचे गीर चुके है।