कोविड-19 नियमो को ताक पर रख, पेंडाल के नीचे रचाई गई शादी

777

कोविड-19 नियमो का उल्लंघन कर
पेंडाल के नीचे रचाई गई शादी

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

दि. 05 मई 2021

घुग्घुस: कोरोना महामारी कि दुसरी लहर आने पर पुरे देश भर मे मणुष्य जीवन पर पुरी तबाही मचाकर रख दी है ऐसे मे बिमारी से लगातार मरने वालो कि संख्या को रोक पाना भी सरकार को अब मुश्किल हो रहा जिसके लिए महाराष्ट्र सहीत पुरे जिले भर मे शासन प्रशासन द्वारा 15 मई तक लाॅकडाउन घोषीत किया है लाॅकडाउन मे सोशल डिस्टेसिग, मास्क,भीडभाड, बेवजह घर से बाहर निकलने अदी पर पाबंदी लगाई गई है हालात ऐसे हो गए कि अधिकतर लोग खुशी को भुलाकर गम का मातम मना रहे ऐसे लाॅकडाउन परीस्थिती मे भी कानुन के नियमो को ताक पर रखते हुए खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे है। घुग्घुस से सटे कुछ दुरी पर शेनगांव ग्रामपंचायत अंतर्गत खेत मे बने फार्म हाऊस मे पेंडाल के नीचे भीडभाड बारातीयो के साथ दुल्हा-दुल्हन कि शाही शादी रचाई गई। इस शादी मे शामील हुए डेढ से दो सौ लोगो को मौज मस्ती के साथ खाना भी परोसा गया यह शादी फार्म हाऊस मे पेंडाल के नीचे उसी तरह हुई जैसे आम दीनो मे शादी होती है जहा पर सरेआम सोशल डिस्टेसिग,मास्क, भीडभाड, अदी पर लगाई गई पाबंदी पर कानुन के नियमो कि धज्जीया उडाई जा रही थी। कोरोना महामारी कि भयानक परिस्थिती को भुलाकर गले से गले लगाकर,हाथ से हाथ मिलाकर सभी मे एक दुसरे को शादी कि मुबारक बाद बाटी जा रही थी नियमबाह्य धुमधाम से रची गई इस शादी को रोकने के लिए पेंडाल्र मे प्रसासन की ओर से कोई भी अधिकारी तक नहीं पहुचा प्रतिबंधित क्षेत्र मे जिसके कारण शादी मे शामील हुए अधिकांश लोगो मे कोरोना संक्रमीत होने से कुछ कहा नही जा सकता है।