क्या कोरोना टिका लगने के बाद कर सकते हैं शराब का सेवन?

1008

क्या कोरोना टिका लगने के बाद कर सकते हैं शराब का सेवन?

  • कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से देश के करोड़ों लोग परेशान हैं। हर दिन ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसी वजह से सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रकिया तेज कर दी है लेकिन शराब पीने के शौकीन लोग डोज लेने से दूरियां बना रहे हैं। जानिए क्या बाकई वैक्सीन के बाद शराब का सेवन रोक देना चाहिए?
  • शराब के शौकीन लोग अगर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं या डोज लेने का सोच रहे हैं तो उनके जहन में ये सवाल भी आ रहा है कि क्या वैक्सीन के बाद वे एल्कोहल का सेवन कर सकते हैं या नहीं? यह एक ऐसा प्रश्न है, जिसने कई लोगों को वैक्सीन डोज से दूर रखा हुआ है। क्योंकि कुछ लोगों को डेली शराब पीने की आदत होती है और ऐसे में अगर वे डोज लेकर भले ही कोविड से बच जाएं लेकिन बिना एल्कोहल के बिना वे बैचेन होने लगते हैं। हो सकता है कि ऐसे लोगों को वैक्सीन का डोज लेने के कुछ दिन बाद शराब के सेवन से दूर रहने की सलाह दी जाए।
  • वहीं तमाम लोगों का ये भी मानना है कि वैक्सीन से ज्यादा वे शराब के जरिए कोविड से सुरक्षित रह सकते हैं। लेकिन क्या बाकई शराब का सेवन कोरोना से लोगों की सुरक्षा कर सकता है और वैक्सीन के बाद भी इसका सेवन करना चाहिए या नहीं। इस आर्टिकल में आपको इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे।

ALSO READ– निलजई कोल का झोल.. वणी मे लाल पुलिया के प्लाटो पर खाली हुये कोयले से भरे निरजई अफरा-तफरी के ट्रक?

 

सरकारी गाइडलाइन में नहीं शराब छोड़ने या पीने की सलाह

  • कुछ दावों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति वैक्सीन की डोज लेने के बाद शराब का सेवन करता है तो टीके के डोज का असर कम हो सकता है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइन में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि अब तक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि शराब पीने से वैक्सीन की इफेक्टिवनेस कम होती है।
  • इस बात की पुष्टि तब की गई है जब भारत में 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बेहतर होगा कि डोज के बाद शराब का सेवन न किया जाए।

WHO और CDC ने भी जारी नहीं की शराब पर कोई एडवायजरी

  • WHO सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) या अन्य मेडिकल बोर्ड की ओर से भी इस बारे में कोई एडवायजरी जारी नहीं की गई है कि वैक्सीन का डोज लेने के बाद व्यक्ति को शराब नहीं पीना चाहिए।
  • शराब का सेवन शरीर में बन रही एंटीबॉडी (Antibodies) के प्रोडक्शन पर डायरेक्ट इफेक्ट नहीं डालता। बता दें कि वैक्सीन का डोज लेने के बाद शरीर में मौजूद एंटीबॉडीज भविष्य में होने वाले संक्रमण के हमलों से सुरक्षित रखते हैं। ऐसे में अगर शराब का सेवन करने से बच सकते हैं तो अच्छी बात हैं लेकिन यदि ज्यादा बैचेनी है तो इसे बहुत लिमिट में लें।

​वैक्सीन की इनइफेक्टिवनेस से शराब का नहीं कोई लिंक

  • शराब के सेवन का वैक्सीन की इनइफेक्टिवनेस (vaccine ineffectiveness) से नहीं जुड़ा है और न ही इससे कोविड टीका का असर कम होने के संकेत मिले लेकिन यह हमारे इम्यून सिस्टम तो इफेक्ट कर सकता है। यही वजह है कि तमाम एक्सपर्ट्स वैक्सीन के बाद कम से कम 45 दिनों तक शराब सेवन से बचने की सलाह देते हैं।
  • जानकारी के लिए बता दें कि वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी को सही तरीके जनरेट होने में कम से कम 3 सप्ताह का समय लगता है। लिहाजा टीका लगने के बाद कुछ समय के लिए आपको शराब की मात्रा का बहुत कम करनी होगी, ताकि आपके इम्यून सिस्टम पर कोई प्रभाव न पड़े।

​इम्यून सिस्टम को बिगाड़ सकता है शराब का हैवी शॉट

  • भारी मात्रा में शराब का सेवन शरीर में इम्युनोसुप्रेशन (immunosuppression) की सिचुएशन को पैदा कर सकता है जिससे आपकी इम्युनिटी सिस्टम पर इफेक्ट पड़ता है। ऐसा होने पर आप आने वाले समय में संक्रमण से फाइट करने की क्षमता खो सकते हैं। हालांकि, यूके में मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने कहा है कि अल्कोहल का असर कोविड-19 वैक्सीन की इफेक्टिवनेस पर पड़ता है लेकिन इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

 

                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                   N.B.T