रामनगर पुलिस द्वारा मिशन आल आउट, अवैध शराब विक्रेताओं पर चला पुलिस का डंडा,२२ लाख से अधिक का माल जप्त

659

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि. १७ अप्रेल २०२१

पुरी खबर :- दि. १६ अप्रैल २०२१ को चंद्रपुर शहर के रामनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अवैध शराब विक्री पर अंकुश लगाने के लिए रामनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रोशन यादव के मार्गदर्शन में आल आउट मुहिम चलाई गई. मोहिम के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कंजर मोहल्ले में अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब बिक्री की जा रही है। ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस दल तत्काल कार्रवाई कर अपराधियों को मुद्दे माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अपराधियों के नाम और जप्त सामग्री की कीमत

  1. सागर रामकिशोर कंजर पता कंजर मोहल्ला जल नगर वार्ड, चंद्रपुर जप्त  माल ५० लीटर महुआ शराब कीमत २० हजार
  2. ‌आतिश रामकिशोर कंजर पत्ता कंजर मोहल्ला जल नगर वार्ड, चन्द्रपुर जप्त माल ९ प्लास्टिक ड्रम में प्रत्येक ड्रम २०० लीटर के हिसाब से महुवा सडवा २८०० लिटर कीमत ५ लाख ५० हजार
  3. मुन्नीबाई हरी कंजर पत्ता कंजर मोहल्ला जल नगर, चंद्रपुर जप्त माल ६ प्लास्टिक ड्रम में प्रत्येक ड्रम २०० लीटर के हिसाब से १२०० सौ लीटर शराब जिसकी कीमत ३ लाख ६० हजार
  4. मंदा रामकिशोर कंजर पत्ता कंजर मोहल्ला जल नगर वार्ड, चन्द्रपुर जप्त माल १ प्लास्टिक ड्रम में ४०० लीटर महुआ गुडवा शराब कीमत ८ लाख, साथ ही दो एचपी कंपनी के सिलेंडर, दो लोहे की सिगड़ी और बर्तन कुल कीमत ८ लाख १० हजार २०० रुपए है।
  5. प्रशांत नकुल विश्वास पत्ता बंगाली कैंप १५ नग ऑफिसर चॉइस कंपनी की विदेशी शराब कीमत २ हजार ४० रुपए है।

अवैध रेत तस्करों पर भी पुलिस का डंडा…

  • ‌इसी प्रकार राम नगर परिसर के अंतर्गत इरई नदी घाट पर रहमत नगर के पास अवैध रेत परिवहन करने के दौरान जयसिंग मधुकर आत्राम के पास से एक हाफ टन क्र. MH33 -G- 0221 में २०० फीट रेत कीमत २० हजार और हाफटन कीमत ५ लाख ऐसा कुल माल ५ लाख २० हजार की अवैध रेत जप्त की गई है।
  • ‌इसी प्रकार पांडुरंग बुटले इनके पास से आगे ऑटो और ८० फीट रेत कुल माल १ लाख ५ हजार दोनों ही कार्रवाई में दो आरोपियों के साथ ६ लाख २५ हजार रुपए का माल जप्त किया गया है।

 


Also Read–कोयले का झोल..! कोयला चोरी प्रकरण के आरोपी “गिरी” ने बताएं बडी मछलीयों को दि गयी छुट?


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद साळवे, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खैरे, उपविभागीय पुलिस अधीक्षक शीलवंत नांदेडकर इनके मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस निरीक्षक रोशन आर यादव, सहायक पुलिस निरीक्षक मलिक, सहायक पुलिस निरीक्षक अकरे, पुलिस उप निरीक्षक दराडे पुलिस हवलदार गजानंन डोईफोडे, रजनीकांत पुठठावार प्रशांत शेदरे, पुरुषोत्तम चिकाटे, संजय चौधरी, किशोर वैरागडे,पेतरस सिडाम, विकास जुमनाके, सचिन अवथरे, लालू यादव, हीरालाल, भावना रामटेके, निलेश, मजिद, बंन्डु यह मिशन अलाउड में सहभागी रहे हैं।