चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.१६ अप्रैल २०२१
चंद्रपुर जिले की बल्लारशाह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गौवरी कोयला खान मे मिट्टि ढुलाई पर चलने वाला डंपर आज १६ अप्रैल सुबह 9.05 बजे गोवरी एक्सपांशन ओपन कास्ट माईन के RC रूम मे घुुस गया। जिससे RC रूम पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और इस दुर्घटना में प्रभाकर चन्ने, जयप्रकाश महतो, कौशलेंद्र प्रसाद, मनीष साखरे को गंभीर चोटे आई है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला पाया है।
Also Read–कोयले का झोल..! कोयला चोरी प्रकरण के आरोपी “गिरी” ने बताएं बडी मछलीयों को दि गयी छुट?