कोयले का झोल..! कोयला चोरी प्रकरण के आरोपी “गिरी” ने बताएं बडी मछलीयों को दि गयी छुट?

1495

कोयला चोरी प्रकरण के आरोपी “गिरी” ने बताएं बडी मछलीयोंको दि गयी छुट?

निलजई कोयला खान कोयला अफ़रा-तफ़री प्रकरण में होंगे नये तथ्य उजागर !

यवतमाल/महाराष्ट्र
दि.  १६ अप्रैल २०२१
चंद्रपूर / यवतमाल (वि. प्रतिनीधी) निलजई खान से डीओ द्वारा निकाले कोयले को वणी के टाल पर चोरी से उतारते हूये वणी पुलिस ने 18 मार्च को 7 अपराधियों को रंगे हाथ धर दबोचा, इनमें से कुछ ट्रक के ड्रायव्हर तो कुछ प्लाटधारक थे, उन सात अपराधियों का  PCR (पुलिस कस्टडी रिमांड) होने के बाद मंगलवार 6 अप्रैल को उन सातो अपराधियों की जमानत हूई है, सबसे महत्व की बात इनमें से कुछ इस कोयला अफ़रा-तफ़री प्रकरण में बिना किसी कारण सें लपेटें में आते दिखाई दे रहे है?  नौकरी करने वाले ट्रक के चालक अपने मालिक के कहने पर उनके आदेश का पालन कर रहे थे। ऐसा हमें सुत्रो के माध्यम से पता चला है।


Also Read — वणी निलजई कोयले का झोल, क्या जांच गुलदस्ते मे? मुख्य आरोपी न मिलने से जांच अधूरी?


कोयला चोरी का है या हेराफेरी का, इसकी इन नौकरों को कोई जानकारी नहीं थी. मालिकों ने वणी के टालपर कोयला पहुंचाने के लिये आदेश का पालन करते हुंये निर्दोषो को पुलिस के हत्थे चढना पडा? “गेंहु के साथ धून भी पिस जाता है” इस कहावत की तरह ड्रायव्हरो को इस प्रकरण में खामियाजा भुगतना पडा.

क्या पीसीआर में अपराधियों के बताए नामों का पता लगा उन्हें पकड़ा गया?

  • सुपरव्हायझर से कोयला हेराफेरी के इस प्रकरण में मुख्य कडी रहा अटलबिहारी गिरी अपने पैसो के घमंड की वजह से पुलिस की गिरफ्त में आया. सुत्रों के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में पुलिसीया “दंडे” के आगे गिरी ने खिसीयाएं बिल्ली की तरह इस पुरे कोयला प्रकरण हेराफेरी में सामिल बडे कोयला माफियाओं के नाम बताएं. प्राइड मेटल के शहजाद शेख और वंदना ट्रान्सपोर्ट के कुबेर वर्मा को पुलिस ने फरार बताया लेकिन 93 ट्रकों की हेराफेरी में शामिल बाकी के कोयला व्यापारियों से सांठगांठ होने की बात अब सामने आ रही है.

जांच अधिकारी को अचानक बदला गया।

  • बताया जाता है की निलजई खान कोयला अफ़रा-तफ़री प्रकरण में पकडे गये 3 ट्रकों की छानबिन की जबाबदारी वणी के एपीआय गोपाल जाधव के तरफ थी. किसी कारण यह जांच बाद में वणी के पीआय वैभव जाधव के तरफ दी गयी. आज 28 दिन बाद कोयला प्रकरण में मुख्य आरोपियों को छुपाना जांच की दिशा पर संदेह किया जा रहा है? निलजई कोयला खान अफ़रा-तफ़री प्रकरण का झोल दिनो दिन गहराता जा रहा है.
    इसका पोल-खोल जल्द ही हमारे माध्यम से होगा.