पैनगंगा कोयला खदान मे ट्रक चालक से कि जा रही अवैध वसुली

759

पैनगंगा कोयला खदान मे ट्रक चालक से कि जा रही अवैध वसुली

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि. १५ अप्रैल २०२१

रिपोर्ट :- हनिफ शेख संवाददाता

घुगघुस: ब्लाक डायमंड सिटी से चर्चित चंद्रपुर जिल्हा मे कोयला को बाजार मे हकिकतन मे बहुमुल्य प्राप्त है कारखाना और उर्जा निर्मिती के लिए उपयोग मे लाए जानेवाला इस कोयला को पैनगंगा कोयला खदान मे ट्रक लोडीग करते समय वेकोली अधिकारी क्या निजी क्षेत्र के सभी कंपनी द्वारा ट्रक चालको से अवैध पैसा वसूलने का गोरखधंधा सुरू कर रखा है इस काली कमाई मे लोडीग पाइट से सुरू होने वाली अवैध वसुली मे ट्रक बाहर निकालने तक सभी का हिस्सा मे बटवारा होता है कांटा घर, सुरक्षा चौकी, लोडीग मशीन, प्रत्येक जगह पर कोयला परीवहन करने वाले ट्रक चालक/मालक से एक एक वेकोली अधिकारी 40 से 50 हजार रू कि अवैध वसुली कर रहे है यह अवैध वसुली जिल्हा के सभी कोयला खदान मे सुरू है परंतु पैनगंगा कोयला खदान मे काले कोयला कि काली कमाई मे बहेती गंगा मे सभी डुबकी लगा रहे है इस समय वेकोली कोयला खदान परीयोजना मे सबसे अव्वल कोयला उत्पादन पैनगंगा प्रकल्प का दर्ज हुआ है


 खदान के बानिलजईकी 93 ट्रक कोयला हेराफेरी की सीआयडी जांच करे ! पत्रकार संघ की मांग !


कोयला उत्खनन मे भी प्रति दिन हजारो टन का रिकार्ड हाशील है जिसे ट्रक मे लादकर रोडसेल परीवहन मे उपयोग किया जाता है कोयला लोडीग के लिए हजारो ट्रक कोल स्टाक मे कतार मे लगी होती है नंबर मे लगी ट्रक का ढुलाई मे जितनी चक्कर होगी उतनी उसकि कमाई होगी वेकोली पैनगंगा खदान मे रोडसेल ट्रान्स्पोर्ट मे लगे ट्रको से वेकोली कर्मचारी और अधिकारी द्वारा जमकर पैसा वसूली कि जा रही है कोयला कि लोडीग के लिए यहा पर प्रति ट्रक के मुताबिक किंमत फिक्स किया जाता है रेट के मुताबिक प्रति ट्रक का भुगतान किया जाता है पैनगंगा चेक पोस्ट मे ट्रक लोडीग टोकन के लिए प्रति ट्रक 50 रू, ट्रक का वजह के लिए कांटे मे 50रू,कोल स्टाक से कोयला लोडीग के लिए प्रति ट्रक 100 रू,इस तरह दिनभर मे तकरीबन 200 ट्रक से अवैध वसुली कि जाती है इस प्रकार डेली 40 हजार रू कि अवैध वसुली वेकोली अधिकारी द्वारा खदान मे कि जा रही है खदान मे अर्जन्ट ट्रक लोडीग करना हो तो 500 रू प्रति ट्रक निजी लोडर मशीन को देना पडता है कोयला खदान मे रोडसेल कोयला ढुलाई के लिए ट्रान्स्पोर्ट द्वारा आपसी मे जंग जीतने के लिए लढाई होते रहेती है पैनगंगा कोयला खदान मे कोयला कि ढुलाई मे नंबर लगाने के लिए निजी ट्रान्स्पोर्ट से वसुली करने वाले कुछ छुटभैया नेता भी सक्रीय है पिछले कुछ दिनो पहले इसी प्रतिस्पर्धा के खातीर बल्लारपुर मे सुरज बहुरीया और राजुरा मे राजु यादव का दिनदहाडे मर्डर हो चुका है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोयला कि कमाई मे किस तरह लोग लाखो कि काली कमाई कर रहे इसमे सामील वेकोली अधिकारी और कर्मचारी भी बडी कमाई कर रहे हैं इस तरह के पुरे मामले कि जांच विजीलेस द्वारा कि जाए तो कोयला ढुलाई मे वेकोली अधिकारीयो का नाम उजागर हो सकता है