घुग्घुस एसीसी मार्ग से नागरिको ने की ट्रक परीवहन रोकने कि मांग

546

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
रिपोर्ट:- हनिफ शेख, संवाददाता
घुगघुस: वेकोली वणी क्षेत्र कि पैनगंगा, मुगोली,कोयला खदान से घुगघुस के लिए होनेवाला कोयला परीवहन एसीसी माऊन्ट कारमेल स्कुल वाले रास्ते से बडी मात्रा मे सुरू है। जिसे रोकने कि मांग स्थानिक नागरीको ने कि है बताया जाता है कि पुर्व वेकोली वणी क्षेत्र के पैनगंगा, मुगोली खदान से होनेवाला कोयला परीवहन बैरनबाबा मार्ग से वणी मार्ग  घुमाकर घुग्घुस के लिए होता था, लेकीन अभी कुछ महीनो से यह ओवरलोडेड गाडी डिझल की लागत कम करने के लिए  एसीसी माऊन्ट कारमेल स्कुल वाले रास्ते से लगातार दौड़ाई जा रही हैं पहले ही सिमेंट के प्रदुषण की मार झेल रहे इस स्कुल के बच्चो पर अब कोयला से होनेवाला प्रदुषण की भी मार झेलनी पड़ रही

Read More 👇👇👇


निलजई खदान के बाकी 93 ट्रक कोयला हेराफेरी की सीआयडी जांच करे ! पत्रकार संघ की मांग !


स्कुल मे पढने वाले बच्चो को खासी,दमा,आख कि जलन,कमजोरी जैसे जानलेवा बिमारी होने का खतरा बढ गया है मार्ग पर चलने वाले वाहनों में क्षमता से अधिक भार होने से रास्ते में बड़े बड़े  गड्डे भी बढ गए है जिससे यहां पर दुर्घटना होने कि संभावना लगातार बनी रहती है

पालको तथा स्कुल में पड़ने वाले बच्चों को भी जान का खतरा
मोटरसायकल पर चलने वाले पालक तथा राहगीरो को मार्ग पर उडनेवाले प्रदुषण तथा गड्डे  से समस्या का सामना करना पड रहा है मोटर सायकल पर लोगो ने कईबार गड्डे मे गीरकर बुरी तरह जख्मी होते देखा गया है बीच रास्ते बारीश के मौसम मे ट्रक कई बार गड्डे मे घुसकर कंपनी के दिवाल से टकरा चुके है जिसके कारण से एसीसी कंपनी को बडा नुकसान हुआ स्कुल मे जाने के लिए बस,मोटरसायकल का भी मुख्य मार्ग यही है नकोडा,पोलिस स्टेशन, अमराई,सब्जी बाजार,जाने के लिए नागरिक इस मार्ग का इस्तेमाल करते है मार्ग पर जगह जगह पर कोयला के गिरने से प्रदुषण का प्रमाण  फैल चुका है समस्या से निजात पाने के लिए स्थानिक नागरीको ने पुलीस प्रशासन तथा एसीसी कंपनी प्रबंधक से मार्ग पर होनेवाली  कोयला परीवहन पर रोक लगाने कि मांग कि है।