शाहिस्ता खान पठाण को “नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021 से पुरस्कृत किया गया!

524

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

दि. 21 मार्च 2021

रिपोर्ट :- हनिफ शेख संवाददाता

चन्द्रपुर/भद्रावती, :- जिला चंद्रपूर की सामाजिक कार्यकर्ता एवं ह्यूमन वेलफेयर मल्टीपर्पज असोसिएशन की अध्यक्षा शाहिस्ता खान पठान इन्हें

20/03/2021 को National Human Rights Organization दिल्ली की तरफ से “National Excellence Award 2021” से पुरुस्कृत कर सत्कार किया गया.

यह पुरस्कार मा. ठाकुर रघूराज सिंग- President/ Minister Of State ( Lebour And Employment ) Government Of Uttar Pradesh इनके हाथों दिया गया.

जरुरत मंन्दो की मदत :-  भद्रावती में शाहिस्ता खान पीछले 10 सालो से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है! वे नियमित रूप से हर साल सर्वधर्मीय विधवा, तलाकशुदा, अनाथ, विधुर, गरीब महिला, पुरुष इनके पुनर्विवाह का आयोजन करती आ रही है!

निःशुल्क फेशन डिजाइन कोर्स :- उन्होने 1500 गरीब महिलाओं को निशुल्क फेशन डिज़ाइन का कोर्स कराया जिस्से महीलाएं आत्मनिर्भर हो सकें !

शाइस्ता खान ने कई सारी महिलाओं को न्याय भी दिलाया है जो समस्या ग्रस्त थी !

हाल ही में उन्होंने भद्रावती में बुजुर्ग, बेसहारा, अनाथ और जरूरतमंद लोगों के लिए वृद्धाश्रम खोला है, जिसकी सराहना सभी ओर की जा रही है! उनके इन्ही कार्यों को देखते हुए उन्हें 2021 के इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया! अनेक मान्यवरों ने शाईस्ता खान पठान इनका अभिनंदन किया है!