मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए परमजीत सिंह, होम गार्ड का डि जी बनाया गया

726

मुंबई/महाराष्ट्र

दि 17 मार्च 2021

मुंबई: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) को पद से हटा दिया गया है. परमबीर सिंह की जगह हेमंत नागरले मुंबई के पुलिस कमिश्नर बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक परमबीर सिंह को होम गार्ड का डीजी बनाया गया है. इसके अलावा रजनीश सेठ महाराष्ट्र के DGP बनाए गए हैं. वझे केस से जुड़े विवाद के बाद परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है.

 

इससे पहेल आज सुबह परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. सिंह ने ऐसे समय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की, जब उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार बरामद होने के मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे की गिरफ्तारी का मामला सुर्खियों में है.

 

इस मामले राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) की टीम की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. जांच के लिए बुधवार को NIA सचिव वझे के घर पहुंची. शहर की मशहूर साकेत बिल्डिंग में वझे का घर है. इस बीच सचिन वझे के करीबी और कुछ अन्य लोग भी एजेंसी की पड़ताल के दायरे में हो सकते हैं. वहीं एनआईए ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में कुछ ‘अन्य लोग’ भी शामिल थे, जो गिरफ्तार पुलिस अफसर सचिन वझे को कथित रूप से निर्देश दे रहे थे।

 

इस बीच BJP शिवसेना नेताओं से नजदीकी को लेकर लगातार हमलावर है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने वझे की कंपनियों में शिवसेना नेताओं की साझेदारी के आरोप लगाए हैं. वहीं शिवसेना का कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) इस मामले की जांच करने में सक्षम थी.