मुंबई के तस्कर पहुंचा रहे चंन्द्रपुर में ब्राऊन शुगर, जांच में खुलासा

666

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

15 मार्च 2021

चंन्द्रपुर : चंद्रपुर में लगातार ब्राऊन शुगर का पकड़ा जाना, चिंता का विषय बना हुआ है। नशे के सौदागरों ने चंद्रपुर जिले की युवा पीढ़ी को नशे की लत में झोंकने की तैयारी कर रखी है। चन्द्रपुर शहर में लगातार ब्राऊन शुगर का पकड़ा जाना यह साबित भी करता है। चंद्रपुर जिले में 2015 से पूर्ण रूप से शराब बंन्दी के बाद जिले की युवा पीढ़ी में गर्दा ब्राउन शुगर जैसे बड़े जीवन क्षमता खत्म करने वाले नशे को चंद्रपुर में पहुंचाया जा रहा है। आज इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर मिलना युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर ढकेलने की पहली कड़ी साबित हो रहा है।

 

पहली कार्रवाई :- अभी कुछ दिन पूर्व चंद्रपुर शहर के वरोरा नाका के चौक पर लोकल क्राइम ब्रांच ने बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उस आरोपी से पूछताछ करने पर महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर जिले से एक महिला सहयोगी होने की बात कबूली है। और उस महिला सहकर्मी को गीरंफ्तार किया गया है।

 

दुसरी कार्रवाई :- वही दूसरी कार्रवाई चंद्रपुर शहर की पुलिस की हद में की गई, जिसमें भिवापुर वार्ड के बंगला चौक के 35 वर्षीय युवक आरोपी आवेश शब्बीर कुरैशी के घर तलाशी लिए जाने पर 130 गर्दा ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली। जिसका वजन करने पर 42.340 ग्राम एवं गर्दा 12.3 ग्राम जप्त किया है। जिसमें बाबूपेठ का निवासी 31 वर्षीय नैनेश उर्फ लाला नितेश शाह इस युवक से लिए जाने की बात कबूल की, साथ ही आरोपी ने दोनों मिलकर इस अवैध धंधे का व्यवसाय करने की बात भी कबूल की है।

 

इस तस्करी के तार नागपुर से होते हुए मुंबई से जुड़े  होने की खबर हमारे सूत्रों द्वारा मिली है।

 

पुरे जप्त किए माल की कीमत :- आरोपी के पास से जप्त किए गए गर्दा ब्राउन शुगर की कीमत 55 हजार, पूरे सम्मान के साथ में 1 लाख 36 हजार 460 रू एवं मोबाइल की कीमत 10 हजार कुल 2 लाख 1 हजार 460 रुपए कीमत का पूरा माल जप्त किया गया है।

 

एस पी के मार्गदर्शन में कार्रवाई :- यह करवाई जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद साळवे, अप्पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खैरे, उपविभागीय अधिकारी शीलवंत नांदेडकर इनके मार्गदर्शन में शहर पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंम्बोरे, डी बी निरीक्षक निलेश वाघमारे विजय कोरर्डे,बाबा गोमकावले, दौलत चालखुरे, महेंद्र बेसरकर, विलास निकोड़े, जयंत चुनारकर शरीफ शेख आदि ने इस कार्रवाई किया है।