पुलिस चौकी में लगाई आग, बेलगांव की घटना

499

भडारा/महाराष्ट्र

दिनांक 6 फरवरी 2021

पूरी घटना :- घटना के दो-तीन दिन पूर्व पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी से वाद विवाद हुआ था, जिसे मन में रख मौका देख आरोपी बालकृष्ण मारवाड़े पत्ता. खमारी ने पुलिस चौकी को जलाकर खाक कर दिया। जलाने के समय पुलिस चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, अन्यथा बहुत बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हैै।

 

भंडारा जिले के बेलगांव :- भंडारा जिले में वैनगंगा, बावनथडी, सूर आदि नदियां होने से इन नदियों में स्थित रेती की तस्करी लगातार होती रहती है। दिन हो या रात इन नदियों से ट्रैक्टर और ट्रक से रेत का परिवहन किया जाता है।

https://www.globalmaharashtranews.com/2021/03/04/breaking-news/1573/

तस्करों को रोकने के लिए पुलिस ने चौकियां स्थापित:- अवैध रेत तस्करी को रोकने तथा महाराष्ट्र सरकार का महसुल बचाने के लिए यहां पर जगह-जगह चौकियां स्थापित की गई थी। भंडारा से कर्ड़ी मार्ग पर खमारी, मांडवी, ढिवरवाडा, मुंढरी, कन्हाळगाव, कोथुर्णा आदी वैनगंगा नदी के घाट है। इन घाटों से हर रोज रेत परिवहन होने से बेलगांव की पास चौकी स्थापित की गई थी। 3 दिन पूर्व इसी चौकी में बालकृष्ण मारवाड़े, इसका चौकी में कार्यरत पुलिस कर्मियों से विवाद हुआ था। उस विवाद को मन में रख गुस्से से आधी रात में बालकृष्ण ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। यह घटना दिनांक 5 मार्च 2021 की सुबह सामने आई है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक वानखेड़े इनके मार्गदर्शन में जारी है।