आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो बोलोरो पिकअप में पकड़ी गई अवैध शराब

477

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

दि.1 मार्च 2021

चंद्रपुर जिले के वरोरा में दि. 1 मार्च 2021 को आबकारी के निरीक्षक अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने के लिए रात में गश्त कर रहे थे गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की खम्बाड़ा कोसरसार रोड पर वाठोड़ा तहसील वरोरा जिला चंद्रपुर गांव के कैनल के पास दो बैलोंरो पिकअप वाहन से अवैध शराब बांटी जा रही है। इस जानकारी के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचने पर वाहन चालक अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गए। तत्पश्चात दोनों वाहनों की जांच करने पर वाहनों में अवैध देशी शराब का भंडार पाया गया।

 

दोनों वाहनों में पकड़ी गई शराब :- 1) वाहन क्र. MH49-D-6131 बोलेरो पिकप में राकेट देशी शराब संत्रा इस ब्रेड की 90 मीली की 250 पेटीया बरामद की गई।

2) वाहन क्र. MH40-BL-0336 बेलोरो पिकअप में राकेट देशी संत्रा इस ब्रांड की 90 मिली लीटर की कुल 200 पेटियां बरामद की गई।

इसी प्रकार दोनों वाहनों में 450 पेटीयो के कुल माल की कीमत 17 लाख 20हजार है मौका देख फरार हुए वाहन चालकों पर महाराष्ट्र दारूबंन्दी कायदा 1949 कलम 65 (अ) ( ई) व 83 के अनुसार गुनाह दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करने में सहभागी टीम :- मां.आयुक्त श्री कांतिलाल उमाप राज्य उत्पादन शुल्क महाराष्ट्र राज्य मुंबई इसी प्रकार मां. संचालक श्रीमती उमा वर्मा राज्य उत्पादन शुल्क महाराष्ट्र राज्य मुंबई इनके आदेशा अनुसार चंद्रपुर जिले में अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए जिले की सीमा से लगे और जिले कि दूसरे राज्य की सीमाओं पर गश्ती दल तैनात किया गया है।

यह कार्यवाही माननीय श्री मोहन वर्दे विभागीय आयुक्त नागपुर विभाग इसी प्रकार श्री शिरसागर धोमकर अधीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क चंद्रपुर इनके मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक श्री अमित वामन शिरसागर, चेतन अवचट, जगन पुट्टेवार, सुदर्शन राखुन्डे आदि ने की है।