नागरिकों को घर पट्टे के विषय में तहसीलदार के समक्ष यंग चांदा ब्रिगेड की ओर से मार्ग दर्शन

712

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

अतिक्रमन नोटिस प्रकरण

रिपोर्ट :- हनिफ शेख, संवाददाता

घुग्घुस/चन्द्रपुर जिले के घुग्घुस में अमराई और अन्य वार्ड में पीछले पंच्स से तीस वर्ष से नजुल की जगह पर रहने वाले नागरिकों ने अतिक्रमन करने के कारण तलाठी घुग्घुस ने तकरीबन 150 नागरिकों को नोटिस दिया और उनकी सुनवाई तहसील कार्यालय में दि.1 मार्च को रखी गई थी।

इस वजह से कोरोना काल में नोटिस मिलने से चर्चा जोरों पर है और नागरिकों में भय का वातावरण भी निर्माण हुआ है।

तहसीलदार से भेंट कर पुरे प्रकरण की जानकारी प्राप्त की गई। इसी प्रकार कोरोना काल में नागरिकों को दंडात्मक कार्रवाई ना कि जाय इसके लिए निवेदन भी दिया गया है।

इसी प्रकार तहसीलदार को निवेदन देकर स्थाई घर पट्टे देने के संदर्भ में निवेदन दिया गया।

इस समय बड़ी संख्या में अमराई के नागरीक उपस्थित थे।

इस विषय में यंग चांदा ब्रिगेड के घुग्घुस शहर संघटक विलास शंकर, सुरज मोरपाका कार्यकर्ता उपस्थित थे।