महिलाओं ने बंद कराई अवैध शराब की दुकाने, शराबीयो से तंग होकर उठाया बड़ा कदम

550

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

रिपोर्ट :-; हनिफ शेख, संवाददाता,

चन्द्रपुर/घुग्घुस :- जिले के घुग्घुस स्थित पुलिस स्टेशन अंतर्गत अवैध शराब की दुकानों को लेकर विरोध की आवाज उठने लगी है। महिलाए अवैध शराब की दुकानो पर पहुंची और दुकान बंद कराई। नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा अवैध शराब की दुकान अब हमारे घरों के आसपास नहीं चलेगी। ऐसा हुआ तो अब अगली बार आंदोलन और बड़ा होगा। उक्त घटना क्रम करीब एक घंटे तक चला। लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। अवैध शराब की बिक्री घरों के पास, दुकान होने से महिलाओं सहित सभी को परेशानी हो रही है। आए दिन वाद विवाद की स्थिति बनती है। उन्होंने बताया कई बार विभागीय अफसरों को मौखिक रुप से समस्या बताई जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होने संबंधित अफसरों से कार्रवाई की मांग की है।। महिलाओं ने कहा रिहायशी क्षेत्र से दूरी पर ही अवैध शराब की दुकानो का संचालन हो रहा है । लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

 

चंद्रपुर जिले में २०१५ से शराब पर पाबंदी होने के बावजुद घुग्घुस क्षेत्र के गाव के गली-मोहल्लों मे शराब कि नदीया बह रही हैं डिस्पोजर ग्लास,खाली बाटल,पाऊच पन्नी, इसका साफ प्रमाण है चंद्रपुर जिले के घुग्घुस पुलिस थाना अंतर्गत पांढरकवळा गाव मे अवैध शराब कि बिक्री और तश्करी बडी मात्रा मे सुरू होने पर गाव कि महीलाओ ने आक्रोशीत मोर्चा निकाला, इस मोर्चा मे सभी महीला संघटीत होकर गाव मे चल रही अवैध शराब कि दुकान बंद कराई और शराब कि दुकान चलाने वाले व्यक्ती को घुग्घुस पुलिस के हवाले किया। पुलीस प्रशासन तथा पालकमंत्री को निवेदन देकर शराब पुर्णता से बंद कराने कि माग कि है।