गांजे की बड़ी खेप बरामद, राजूरा पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी फरार

533

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

चंद्रपुर के राजूरा तहसील के अंतर्गत दिनांक 20 फरवरी 2021 को राजूरा पुलिस स्टेशन की हद में 41 किलो गांजा पकड़ा गया, जिसकी कुल कीमत ११,७४,८२० रू है।

पुरी घटना :- दि.२० फरवरी  राजूरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मौजा वन उपज चेक पोस्ट लक्कड़कोट में आरोपी दिनेश नितिन दास उम्र 32 वर्ष वाहन चालक पता. साईंबाबा वार्ड, बल्लारपुर के पास से ग्रे रंग की मारुति सुजुकी एस एक्स 4 कंपनी की पुरानी कार क्र.MH11 AK 7318 मैं अवैध तरह से गांजा भरकर लाया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने गाड़ी रोक कर जांच करने पर गांजा दिखाई दिया.

चेक नाके पर पुलिस देख आरोपी फरार :- जैसे ही पुलिस ने कार को रोका तो कार में बैठा दूसरा आरोपी सुनील पत्ता. बलारपुर भागने में कामयाब रहा है।

पुरे माल की कीमत :- पकड़ा गया गंजा 41 किलो 180 ग्राम जिसकी कीमत ४०००/ प्रति किलो के हिसाब से १,६४,७२०/ रू है। गांजे के साथ पकड़े गए माल की कीमत जिसमे गांजा और तीन मोबाइल व कार की कुल कीमत ११,७४,८२०/ रूपए है। पकड़े गए गांजे के साथ आरोपी दिनेश नितिन दास पर एन डी पी एस एक्ट की धारा २० (बि), २२ के अंतर्गत गुनाह दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर अदालत ने पुलिस को ५ दिन का पीसीआर दिया है।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्रवाई :- यह कार्रवाई चंद्रपुर जिले के एसपी अरविंद साळवे के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खैरे, मां उपविभागीय पोलीस अधिकारी राजा पवार, और पुलिस निरीक्षक, राजूरा चंद्रशेखर बहादुर और सहायक पुलिस कर्मी राजूरा पुलिस ने की है।